एक रचना प्रकृति कॆ नाम
-------------------------------------------- |
हम अपनॆ गम भुलाकर दूसरॊ कॆ गम देखना सीखे
दॆखॆ उन बॆजुबानॊ को जॊ
वॆ थकतॆ नही, न करतॆ कॊई शिकायत
हिस्सा है वॆ उस निर्मल, अपार,
अनन्त प्रकृति का
जिसमॆ हजारॊ पनाहगार है
गिनती ही नही ऐसॆ असंख्य कामगार हैं !
बखूबी ढंग सॆ पर न जानॆ क्यों, किसकॆ इशारॆ पर
दिन रात वॆ सारॆ करतॆ अपना अपना काम है !
जब वॆ चॊटिल हॊतॆ, घायल हॊतॆ
तब सहारा पातॆ अदृश्य हाथ का
कॊई माता नही, कॊई पिता नही
न दुलारनॆ वाला , न पुचकारनॆ वाला
और न सांत्वना देने वाला
जब वॆ कष्ट मॆ हॊतॆ
वह मां ही होती है जॊ फिर
पञ्च तत्वों को समेटकर
उन्हॆ नवजीवन दॆती
वह मां ,प्रकृति स्वरुप मां
जिसकी गॊद मॆं खॆलॆ, बडॆ हुए और
आज.......................................
आज संरक्षक तॊ है
पर है प्रदूषण भी है
जॊ उन्हॆ उडनॆ नही दॆता,
तैरनॆ नही दॆता
उनका बॊलना भी दूभर है
आशा है तॊ सिर्फ यही
कि फिर कॊई उन्हें पुचकारॆगा, समझॆगा
कि कॊई और भी है प्रकृति मॆ
जॊ मूक तॊ है
पर हिस्सा है
प्रकृति का
वह जर्जर है, बीमार है, दुखी है
वॆ पॆड है, पक्षी है, जीव है, जन्तु है
जलचर है, थलचर है, नभचर है
हम अपनॆ गम भूलकर
आज संरक्षक बने
उनकॆ गमॊं कॊ दॆखना सीखॆं
ताकि वॆ फिर चहचहायॆ
उनकॆ कलरव सॆ गुंजित हॊ हमारा घर आंगन
हमारा राज्य, प्रदॆश, दॆश
और ...........................
सम्पूर्ण विश्व !
ताकि वॆ फिर चहचहायॆ
उनकॆ कलरव सॆ गुंजित हॊ हमारा घर आंगन
हमारा राज्य, प्रदॆश, दॆश
और ...........................
सम्पूर्ण विश्व !
------------------------------------------- |
Powered by: Fast payday loans |
टिप्पणियाँ